मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस - दतिया जिला युवा कांग्रेस

मध्य प्रदेश में बीते रोज बड़े स्तर पर कृषि कानूनों का विरोध किया गया, प्रदेश के जिलों में युवा कांग्रेस ने इन कानूनों को काला कानून बताया और केंद्र सरकार के विरोध में मशास जुलूस निकाला गया. इसी के चलते दतिया में में युवा कांग्रेस मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और इन कानूनों को वापस लेने की मांग की.

protest against agricultural laws in datia
कृषि कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Dec 31, 2020, 2:22 AM IST

दतिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आव्हान पर दतिया युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामकुमार मोगिंया के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों से मशाल जुलूस निकाला गया.

दतिया युवा कांग्रेस का ये जुलूस गांधी पार्क पर मशाल जुलूस पहुंचा जहां पर काले कृषि कानून बिल को लेकर 31 दिन से दिल्ली बोर्डर पर बैठे लगभग 40 किसानों की शहादद पर कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई.

कृषि कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
काले कृषि कानून को वापस लेने एवं शीतकालीन सत्र पुनः आरंभ करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा नाहर, डीआर राहुल, श्रीराम सेन, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष लिटौरिया, बृजेन्द्र बैस, सेवा दल जिला अध्यक्ष बीके नामदेव, प्रदीप गुर्जर, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अरुण खटीक, जिला प्रवक्ता युवा कांग्रेस अमन सिंह, सुभाष यादव, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कृषि कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details