दतिया । जिले के भांडेर में डीजल-पेट्रोल के बढ़ रहे दामों को लेकर युवा कांग्रेस ने बाइक को धक्का देकर बैलगाड़ी में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां एक ओर प्रदेश और देश के लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं, ऐसे में केंद्र में आए दिन डीजल-पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी से लोगों में नाराजगी है. कांग्रेस ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर कई जगह प्रदर्शन किया है.
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, बैलगाड़ी में बैठकर किया प्रदर्शन - भांडेर विधानसभा कांग्रेस प्रदर्शन
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर युवा कांग्रेस ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने बाइक को खींचकर बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इसी कार्यक्रम में आज जिले की भांडेर विधानसभा में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना पेट्रोल की बाइक को खींचकर बैलगाड़ी में सवार होकर केंद्र सरकार का विरोध जताया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार से डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मंहगाई बढ़ती जा रही है. रोजमर्रा की चीजें भी मंहगी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में लोग बीजेपी को सबक सिखाएंगे और कांग्रेस की ही जीत होगी.