दतिया। सुरक्षित, हिंसा मुक्त वातावरण निर्मित करने और उनके साथ होने वाली हिंसा का विरोध करने के लिए स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 में चल रहे कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया. इस दौरान बीएसडब्ल्यू के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई.
दतिया में महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न - Home Minister Narottam Mishra
दतिया में महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्यअतिथियों ने सभी से महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए अपील की.
महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के के अमरया द्वारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण बनाने में सहभागी बनने की अपील की गई. साथ ही तंबाकू से बने पदार्थों के सेवन से होने वाले संक्रमण और बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को नवाचार के तहत उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे नई पद्धतियों और योजनाओं के बारे में जान सकें.