मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न - Home Minister Narottam Mishra

दतिया में महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्यअतिथियों ने सभी से महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए अपील की.

Women's Rights Orientation Workshop
महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला

By

Published : Feb 3, 2021, 12:15 PM IST

दतिया। सुरक्षित, हिंसा मुक्त वातावरण निर्मित करने और उनके साथ होने वाली हिंसा का विरोध करने के लिए स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 में चल रहे कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया. इस दौरान बीएसडब्ल्यू के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई.

महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला


उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के के अमरया द्वारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण बनाने में सहभागी बनने की अपील की गई. साथ ही तंबाकू से बने पदार्थों के सेवन से होने वाले संक्रमण और बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को नवाचार के तहत उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे नई पद्धतियों और योजनाओं के बारे में जान सकें.

महिला अधिकार उन्मुखीकरण कार्यशाला
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा आरंभ किए गए सम्मान अभियान के बारे में अध्यक्षता कर रहे रामजीशरण राय संयोजक डीसीआरएफ द्वारा जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के प्रयास में सहयोगी बनने की अपील की. साथ ही उनके द्वारा लैंगिक हिंसा से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 और पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की प्रावधानों की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details