दतिया। जिले के दांतरे की नरिया में क्षेत्र में एक बदमाश ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सरेआम हवाई फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला को गोली लग गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें ही जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
शहर में बेखौफ बदमाश ! खुलेआम कट्टे से की फायरिंग, महिला को लगी गोली - महिला को लगी गोली
दतिया जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दहशत फैलाने के लिए दिनदहाड़े फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक महिला घायल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
![शहर में बेखौफ बदमाश ! खुलेआम कट्टे से की फायरिंग, महिला को लगी गोली woman injured in air firing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9988272-883-9988272-1608801488769.jpg)
शहर में बेखौफ बदमाश
बता दें, कि ईममू खान और सोहिल खान का पहले भी एक वीडियो दांतरे की नरियां पर हथियार लहराते हुए वायरल हुआ था. जिसमें ईममू खान हथियार लेकर दंपत्ति को डरा धमका रहा था. पुलिस ने महिला को गोली लगने की घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.