मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंखों के ऑपरेशन के लिए इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप - etv bahrat datia

दतिया जिला अस्पताल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला आंखों का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी, जहां इंजेक्शन लगाते ही उसकी मौत हो गई.

woman-dies-after-injecting-for-eye-operation-in-datia
डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप

By

Published : Mar 13, 2020, 10:01 PM IST

दतिया। जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां आंखों का ऑपरेशन कराने पहुंची एक अधेड़ महिला की इंजक्शन लगाते ही मौत हो गई है. जबकि आंखों के ऑपरेशन में मरीज की मृत्यु जैसे मामले कम ही सामने आते हैं. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप

जिले के सेमई निवासी जसोदा अहिरवार आंखों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. गुरुवार दोपहर महिला की आंख का ऑपरेशन होना था. जिसके बाद ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने जैसे ही इंजेक्शन दिया, महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. महिला के मौत के बाद डॉक्टरों ने कार्रवाई से बचने के लिए महिला के परिजनों को बहाना बनाते हुए बिना पोस्टमॉर्टम किए शव सौंपकर अस्पताल से चलता कर दिया.

बताया जा रहा है कि अस्पताल आने से पहले महिला स्वस्थ थी, आंखों की समस्या के अलावा ऐसी कोई बिमारी नहीं थी, जिससे की उसकी मौत हो जाए. वहीं मामला को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details