दतिया। जिले भर में कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामने विद्युत आपूर्ति अघोषित कटौती की समस्या आन पड़ी है, जिसके विरोध में ग्रामीणजनों अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान इंदरगढ़ गांव, भलका गांव, अहरौनी गांव, नोगुवा गांव और रिछोरा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों का कहना है की समय पर विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिससे फसल नष्ट हो गई है. अब इससे परेशान होकर भांडेर विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार भी किया जा सकता है. विद्युत विभाग की लापरवाही और बिजली आपूर्ति अघोषित कटौती के विरोध में हल्का ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने बताया कि देलूआ प्रिंटर नाम से चालू इंदरगढ़ सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई की जाती है. विद्युत विभाग के सुपरवाइजर के लिए लाइनमैन द्वारा अवगत कराया जा चुका है, जिसमें कई सालों से देलुआ से भलका तक जर्जर लाइन पड़ी हुई है.
एक रात में कई बार तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं. तार टूटने की वजह से किसानों को बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. खेतों में जाने में हमेशा डर बना रहता है, क्योंकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
ग्रामीणों का कहना है कि समय पर बिजली की सप्लाई नहीं हो पाती है, तो हजारों बीघा धान की फसल बर्बाद हो जाएगी. अगर वक्त रहते बिजली आपूर्ति नहींं की गई, तो आगामी उपचुनाव में बहिष्कार का फैसला लिया जायेगा.