मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुर्जर समाज के अत्याचारों से परेशान ग्रामीणों ने SP को सौंपा ज्ञापन, लगाई न्याय की गुहार

ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर गुर्जर समाज के लोगों के अत्याचारों से परेशान होकर ज्ञापन सौंपकर, न्याय की गुहार लगाई है.

Villagers accuse Gujjar society
गुर्जर समाज के लोगों का अत्याचार

By

Published : Jun 3, 2021, 3:31 AM IST

दतिया। गुर्जर समाज के लोगों के अत्याचारों से परेशान होकर कुशवाह, पाल और गांव के अन्य समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी अमन सिंह राठौड़ से न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों के मुताबिक दतिया के उनाव कस्बे से लगे ग्राम घरावा के ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि 3 दिन पहले उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम घरावा में गुर्जर समाज के कुछ दबंगों और इसी समाज के असामाजिक तत्वों ने गांव के ही कुशवाह, पाल और अन्य समाज के लोगों के घरों में घुसकर उन पर जानलेवा किया और उन्हें बेहरमी से पीटा.

एसपी अमन सिंह राठौड़

घटना के बाद ग्रामीणों में गुर्जर समाज के लोगों को लेकर काफी आक्रोश है. जिसके बाद उनाव थाने में दोषियों के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन थाना प्रभारी ने गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने बताया कि थाने में शिकायत करने के बाद भी बदमाश लगातार ग्रामवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्हें किसी का भय नहीं है.

अत्याचार और मारपीट से परेशान होकर ग्राम घरावा के ग्रामीण एसपी अमन सिंह राठौड़ से मिले और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. जिसके बाद एसपी अमन सिंह ने सभी ग्रामीणों जल्द ही न्याय करने का भरोसा दिया है. ज्ञापन देने पहुंचे से राम सिंह, बालकिशन कुशवाह, प्रेमनारायण कुशवाह, गजराज सिंह पाल, राजेश पाल सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details