मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनिज विभाग ने तोड़ा अवैध पुल, विरोध में ग्रामीणों ने दिया टूटे पुल पर धरना

दतिया जिले में अवैध रेत उखनन और परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग द्वारा तोड़े गए पुल के विरोध में नदी के पार रहने वाले ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.

Villagers protest against breaking of Sindh river bridge in datia
ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2020, 10:48 PM IST

दतिया। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए रेत माफियों द्वारा सिंध नदी के बहाव को रोक कर बनाये गये अस्थाई सड़क और पुल को जिला खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया था. जिसका विरोध करते हुए सड़क का उपयोग करने वाले ग्रामीण ध्वस्त पुल पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन से सड़क और पुल निर्माण करने की फिर से मांग करने लगे.

ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें, गुरुवार के दिन खनिज विभाग ने घोराघाट पुलिस के सहयोग से सिंध नदी पर बने सड़क व पुल निर्माण को तोड़ दिया गया था, इसके बाद शुक्रवार के दिन नदी से ग्रामीण टूटे हुए पुल पर बैठकर धरना देना शुरु कर दिया. इस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर बड़ोनी तहसीलदार ने मौके पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और अस्थायी पुल और सड़क निर्माण की मांग करने लगे.

जिस पर तहसीलदार ने ग्रामीणों की मांग वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखी और अधिकारियों ने ग्रामीणों को अस्थायी रुप से सड़क और पुल निर्माण की अनुमति दे दी. धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि विभाग रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जाए पर ग्रामीणों को परेशान न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details