दतिया।डबरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेकर में एक दूध वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नदी को एक बिजली के पोल के सहारे पार करता हुआ दिख रहा है. दूध वाले के साथ एक अन्य युवक जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं, जिसमें वह और उसका एक साथी जान जोखिम में डालकर दूध का कंटेनर रखकर शहर जाने के लिए नदी को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
डबरा के सेकर से दूध वाले का वायरल वीडियो, चुनावी मौसम में मचा रहा बवाल - BJP candidate Imarti Devi
चुनाव के आते ही जनता अपने जनप्रतिनिधि से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सजग हो जाती है. लेकिन बार बार क्षेत्र की समस्या रखने के बाद भी यदि मंत्री, विधायक या नेता ध्यान नहीं देते हैं तो लोगों का गुस्सा इतने बढ़ जाता है कि उन्हें यह तक कहना पड़ता है कि वह क्षेत्र में प्रचार के लिए प्रवेश ना करें. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के डबरा विधानसभा के सेकर गांव में सामने आया है जहां ग्रामीण बीजेपी प्रत्याशी के आने पर उन्हें सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं पुल पार
वीडियो में एक युवक समस्या को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी से कह रहा है कि पुलिया नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीण युवक ने कहा कि जब वोट मांगने का समया आता है तो नेता मंत्री बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैठकर यहां आ जाते हैं. लेकिन किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने सेकरा के लिए कोई स्थाई काम नहीं किया है. भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर ग्रामीण ग्राम में घुसने तक की चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि यह दर्द ग्रामवासी आए दिन झेल रहे हैं.
Last Updated : Oct 29, 2020, 7:58 PM IST