दतिया। जिले में एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना का मामला दर्ज कराने थाने पहुंची, तो पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, जिसके बाद ASP कमल मौर्य ने पीड़िता को आश्वसान देते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा.
Rape पीड़ित महिला की नहीं सुनी शिकायत, तो ASP से लगाई गुहार - mp crime news
जिले में एक महिला दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन किसी ने भी उसकी शिकायत नहीं सुनी. इसके बाद महिला ने ASP से गुहार लगाई.
![Rape पीड़ित महिला की नहीं सुनी शिकायत, तो ASP से लगाई गुहार concept image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12009868-thumbnail-3x2-img.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
कमल मोर्य एएसपी
महिला ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, बच्चे की मानसिक स्थिति बिगड़ी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ 26 मई को चार आरोपियों ने दुष्कर्म किया था. तब वह तुरंत थाने शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन थाने में उसकी शिकायत नहीं सुनी गई. वहीं, थाना प्रभारी कमल गोयल ने पीड़िता की शिकायत पर चारों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास को तेज कर दिए हैं.