दतिया।हवाई फायर करने वाला शातिर आरोपी और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई है. दरअसल एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चलाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद धीरपुरा थाना पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर रानू दांगी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ग्राम सेमई में हिस्ट्रीशीटर रानू दांगी ने नवदुर्गा माता विसर्जन के दौरान देशी कट्टे से हवाई फायर किया था. जिसके बाद आरोपी गांव में दहशत में माहौल बनाकर मौके से फायर हो गया था. वहीं हादसे के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बन गया था.
दतिया: पुलिस के हाथ लगा शातिर हिस्ट्रीशीटर, गांव में फायरिंग के बाद चल रहा था फरार - Historyheater Ranu Dangi arrested
दतिया में धीरपुरा थाना पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर रानू दांगी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ग्राम सेमई में हिस्ट्रीशीटर रानू दांगी ने नवदुर्गा माता विसर्जन के दौरान देशी कट्टे से हवाई फायर किया था और वह तभी से फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने में पुलिस को बुधवार को सफलता हाथ लगी.
हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
वहीं पुलिस वहीं आरोपी की तलाश में जुटी थी जिसे धीरपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त होने वाला एक 315 बोर का देसी कट्टा, अवैध हथियार एवं एक जिंदा राउंड 315 बोर बरामद किया है.