दतिया।दतिया जिले में पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जहां सोमवार को सेवड़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल और राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम भीकमपुरा से अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.
दतिया: अवैध रेत परिवहन पर राजस्व विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - Illegal sand transport
दतिया जिले में सेवड़ा एसडीएम और राजस्व टीम ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. जिले में लगातार अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
![दतिया: अवैध रेत परिवहन पर राजस्व विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त Vehicle transporting illegal sand seized by revenue department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:49:31:1600697971-mp-datia-02-avedhretparivenkartehuyetrektarpakde-mp10006-21092020191311-2109f-1600695791-802.jpg)
राजस्व विभाग की कार्रवाई
सेवड़ा एसडीएम और राजस्व टीम ने अवैध रेत से भरे दोनों ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर मंगरोली पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया.