दतिया।भांडेर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में स्थित माता मंदिर को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवरात सहित मुकुट पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. चोरों ने मंदिर से हार, गहने सहित मुकुट और सोने चांदी के छत्र चुराकर ले गए. घटना शनिवार- शुक्रवार की दरमियानी रात की है, जब चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
दतियाः चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ - Unknown thieves carried out the theft incident
भांडेर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में स्थित माता मंदिर को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवरात सहित मुकुट पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
चोरी की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, ग्रामीणों और मंदिर के पुजारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण भी किया. बताया जा रहा है कि, अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे की दिवार से आकर लोहे का जाल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस छानबीन कर लोगों से पूछताछ करने में जुट गई है. वहीं इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि, आखिर चोरों ने माता की मूर्ती से जो जेवरात चुराए हैं, वह कितने कीमती हैं. पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है.