दतिया।उनाव थाना क्षेत्र के कुमरिया ग्राम में जुए के फड़ पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी, वाहन सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 14 लाख 47 हजार रुपये सहित जुआरियो के 7 चार पहिया व चार मोबाइल जब्त किया है. लंबे समय से दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ को उन्नाव थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ चलने की सूचना मिल रही थी जिस पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अन्य थाना पुलिस बल को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एक टीम बनाकर उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरिया में दबिश दी जाए. जब पुलिस ने टीम के साथ दबिश दी तो जुआरियों में भगदड़ मच गई.
जुए के फड़ पर पुलिस की कार्रवाई, छह गिरफ्तार - उनाव थाना दतिया
दतिया के उनाव थाना क्षेत्र के कुमरिया ग्राम में जुए के फड़ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नगदी, वाहन सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ ही उन्नाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह की संलिप्तता होने के कारण एसपी अमन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन भेज दिया है.
उनाव थाना दतिया
वहीं उन्नाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह की संलिप्तता होने के कारण कार्रवाई में नहीं बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन भेज दिया है.