मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: गांजे की खेती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख का गांजा बरामद - गांजा तस्करी का मामला दतिया

दतिया जिले में 135 किलो गांजे की खेती करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

hemp smuggling case
गांजा तस्करी का मामला

By

Published : Dec 19, 2020, 8:53 PM IST

दतिया। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस और बडौनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 135 किलो गांजे की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि खाती बाबा मंदिर के पास काली पहाड़ी गांव में हरे और सूखे गांजे के पौधे लगे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौका स्थल पर पहुंची, जहां से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजेश सोलंकी और प्रदुम सोलंकी बताया.

गांजे की कीमत लगभग 11 लाख रुपए

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 135 किलो का गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये में आंकी जा रही है.

जबेरा पुलिस ने युवक को गांजा सहित पकड़ा

जिले में भी गांजा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जबेरा पुलिस ने दमोह-जबलपुर मुख्य मार्ग पर आरोपी धर्मेंद्र मेहरा को करीब 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपए आंकी जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान एसआई पी खान, एएसआई अशोक सिंह, एएसआई केपी मंडल, प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details