दतिया। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस और बडौनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 135 किलो गांजे की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि खाती बाबा मंदिर के पास काली पहाड़ी गांव में हरे और सूखे गांजे के पौधे लगे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौका स्थल पर पहुंची, जहां से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजेश सोलंकी और प्रदुम सोलंकी बताया.
गांजे की कीमत लगभग 11 लाख रुपए