मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: दो अलग-अलग हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल, कुएं में गिरे युवक को पुलिस ने किया रेस्क्यू - youth fell in well

दतिया जिले के सेवढ़ा मुख्य मार्ग पर पत्थरों से लदा एक ट्रक अचानक पलट गया. जिससे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची डायल- 100 ने इलाज के लिए सेवढ़ा सिविल अस्पताल अस्पताल पहुंचाया.

By

Published : Jun 30, 2020, 8:38 AM IST

दतिया।जिले में सोमवार को एक साथ दो बड़े हादसे हुए. एक ओर जहां सेवढ़ा मेन रोड पर पत्थरों से लदा एक ट्रक पलट गया. जिससे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची डायल- 100 ने इलाज के लिए सेवढ़ा सिविल अस्पताल पहुंचाया. सेवढ़ा सिविल अस्पताल से घायलों को दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर कोतवाली थाना क्षेत्र के होलीक्रॉस स्कूल के पास एक युवक कुएं में गिर गया, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई.

ये भी पढ़ें-अजब MP की गजब पुलिस, चौकी से चंदन का पेड़ चुरा ले गए बदमाश

सेवढ़ा मुख्य मार्ग पर हुए रोड एक्सीडेंट में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दतिया के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि, सोमवार की सुबह एक ट्रक राजापुर से पत्थर भरकर भिंड जा रहा था. इसी दौरान सेवढ़ा दतिया मार्ग पर नहला गांव के पास अचानक स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रक पलट गया, जिससे 30 वर्षीय ट्रक ड्राइवर अजय यादव और 18 वर्षीय रविंद्र यादव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल जिला शिवपुरी निवासी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार की ट्रक से जोरदार टक्कर, एयरबैग खुलने से बची युवक की जान

वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के होली क्रॉस स्कूल के पास एक युवक अचानक कुएं में गिर गया. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details