दुष्कर्म और हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में होंगे पेश - Datia rape and murder case
दतिया कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे.
दतिया। दतिया में कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे. दरअसल बीते दिनों पुलिस ने एक शव बरामद किया था. जिसके चार दोस्तों ने युवती के साथ गैंगरेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शेष दो आरोपी राकेश उर्फ चवन्नी यादव और दिनेश वाल्मीकि को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.