दतिया। चुनावी वर्ष में सभी प्रमुख पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं. राजनीतिक महत्वाकांक्षा और हसरतों को पूरा करने के फेर में ये एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने लगे हैं. इसी तर्ज पर दतिया कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं कई बार पार्षद रहे ब्रजेंद्र सिंह बैंस बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही अन्नू पठान भी बीजेपी के पाले में आ गए हैं.
MP Chhindwara : कमलनाथ का दर्द छलका, बोले-छिंदवाड़ा में बिजली-पानी को तरस रहे हैं किसान
गृह मंत्री मिश्रा ने किया स्वागत :चुनावी समर में उतरने की तैयारी में जुटे बीजेपी नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया कांग्रेस में सेंध लगाई है. उनकी मौजूदगी में स्थानीय नेता ब्रजेंद्र सिंह बैंस और अन्नू पठान ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. गृह मंत्री मिश्रा ने दोनों नेताओं का फूलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मिश्रा ने कहा, 'जनता के लिए लड़ने वाले नेताओं को बीजेपी में हमेशा स्वागत है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर चलने वाली पार्टी है. यहां सभी कार्यकर्ताओं को बराबर तवज्जो मिलती है. बीजेपी में ऊंच-नीच की भावना नहीं है. हम दोनों नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हैं.'
Bhopal News: शिवराज के सामने कमजोर पड़े सिंधिया, समर्थक को नहीं दिला पाए BDA अध्यक्ष की कुर्सी, कृष्ण मोहन सोनी को जिम्मा
30 साल से राजनीति में सक्रिय :बैंस और पठान का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ये दोनों बीते करीब 30 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. बीजेपी की सदस्यता लेते हुए दोनों नेताओं ने मिश्रा की जमकर तारीफ की. इन्होंने कहा, 'कांग्रेस में जनता के मुद्दे उठाने वाले नेताओं की नहीं सुनी जा रही है. पार्टी केवल परिवार की विरासत बनकर रह गई है. भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में भारत को अग्रणी देश बना रहे हैं. ऐसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हमेशा जनहित को आगे रखते हैं.' बता दें कि अन्नू पठान को एक केस में जेल जाना पड़ा था तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनसे मिलने जेल पहुंचे थे.