दतिया।देश भर में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उसी दौरान जिला लंबे दिनों के लिए कोरोना मुक्त था, लेकिन एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया है, जहां दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं.
जहां कोरोना वायरस संक्रमण पूरे देश और प्रदेश भर में फैल रहा है, तो दूसरी ओर जिला करीब 50 दिनों तक ग्रीन जोन में शामिल रहा, जहां प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बाहर से आए प्रवासी मजदूरों द्वारा जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद से ही लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
एक साथ 10 बैंक कर्मी पॉजिटिव निकलने के बाद से जिला दहशत में आ गया था. फिर प्रशासन की सूझबूझ और नियमों को कड़ाई से पालन कराने के साथ कोरोना की चेन को तोड़ा गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है.
पहला पॉजिटिव मामला