मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: करंट लगने से दो सगे भाई झुलसे, 11 केवी विधुत लाइन पर कर रहे थे काम - दतिया न्यूज

दतिया के थरेट गांव में करंट लगने से दो सगे भाई झुल गए. दोनो भाई 11 केवी विद्युत लाइन से काम कर रहे थे, तभी करंट लगने से दोनों भाई झुलस गए. दोनों का इलाज जारी है वहीं एक को दतिया रेफर किया गया है.

injured at hospital
घायल अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 16, 2020, 12:41 AM IST

दतिया। जिले के इंदरगढ़ के थरेट गांव में 11 केवी विद्युत लाइन पर विद्युत का काम कर रहे दो सगे भाई करंट लगने से झुलस गए. दोनों घायलों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर दतिया रेफर किया गया है.

थरेट में तालाब के पास 11 केवी लाइन पर काम कर रहे दो सगे भाइयों को करंट लगने से गंभीर रूप से झुसल जाने से घायल हो गए. दोनो युवकों को ग्रामीणों की मदद से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए दतिया रेफर किया गया है.

ग्राम कुदारी निवासी बंटी जाटव और बबलू जाटव 11 केवी विद्युत लाइन पर काम कर रहे थे. तभी अचानक 11kv में करंट आ जाने के कारण दोनों लोग बुरी तरह से झुलस गए. ग्रामीण सोनू गतवार एवं विशाल शर्मा उन्हें अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जिसमें बंटी जाटव दोनों हाथ बुरी तरह से झुलसे हुए थे. डॉक्टरों के अनुसार बंटी 20 परसेंट जल गया है. हालत गंभीर होने के कारण कारण दतिया रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details