दतिया। जिले में अलग-अलग पुलिस थानों अंतर्गत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें थरेट थाना पुलिस ने एक आरोपी को 6 पेटी शराब सहित पकड़ा है. वहीं बसई थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को धर दबोचा है.
दतिया पुलिस ने अवैध शराब और हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दतिया जिले की अलग अलग थाना पुलिस ने अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत दो आरोपियों को धर दबोचा है. जिनमें एक आरोपी को अवैध शराब और एक अन्य को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की धरपकड़ के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आरडी प्रजापति और एसडीओपी महोदय भांडेर मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट शाशांक शुक्ला के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर लघु कृषक बाजार सेथरी के पास पुलिया पर से आरोपी रमेंद्र राजपूत उम्र 32 साल निवासी भिटारी थाना गोदन को 6 पेटी शराब के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी के पर पूर्व में भी थाना भगुआपुरा में आबकारी एक्ट के 10 अपराध दर्ज है. कार्रवाई में थाना प्रभारी थरेट शाशांक शुक्ला, सउनी जितेंद्र सिंह और समस्त थाना स्टाफ की भूमिका रही.
थाना प्रभारी बसई उनि रामसेवक शर्मा के नेतृत्व में बसई पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रट्ठा गेट चौराहा ग्राम ठाकुर पुरा से आरोपी मनीराम पाल उम्र 30 साल निवासी हमीरपुर के कब्जे से एक अवैध हथियार 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा का राउंड जब्त किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर तहत आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में थाना प्रभारी बसई उनि. रामसेवक शर्मा, सउनि. अशोक शर्मा, आर. संदीप तिवारी, आरक्षक नीरज शर्मा, आरक्षक विपिन शर्मा, आरक्षक हरेंद्र सिंह, आरक्षक संजीव सिंह, आरक्षक मुकेश मांझी की मुख्य भूमिका रही.