दतिया। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है. जिससे बचने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, इस दौरान पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी पूरी ताकत के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. कुछ कोरोना फाइटर्स शहीद भी हो चुके हैं. जिनको पुलिस विभाग ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
कोरोना के खिलाफ जंग में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि - Corona fighters
दतिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति मौजूद रहे.
कोरोना के खिलाफ जंग में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
इस दौरान इंदौर के टीआई देवेंद्र चन्द्रवंशी, उज्जैन टीआई यशवंत पाल को याद किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. कोरोना की इस जंग में पुलिस के जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.