दतिया।प्रदेश के कई जिलों में यातायात नियमों का पालन करवाने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई का परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दतिया परिवहन आयुक्त मुकेश जैन और कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिला परिवहन अधिकारीयों ने झांसी-ग्वालियर हाईवे पर ओवरलोड बसों और वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना पाया गया.
परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान - Datia Transport Department Action
दतिया जिले में परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते नजर आए जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान तीस हजार के चालान काटे गए.
तीस हजार के काटे चालान
परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम विरुद्ध वाहनों के संचालन पर कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड वाहन से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग करने वाले बसों के चालकों को समझाइश दी गई और चालान काटे गए. चालानी कार्रवाई के दौरान तीस हजार रूपये का राजस्व वसूला गया.
Last Updated : Mar 28, 2021, 9:36 AM IST