दतिया। कोरोना काल में जहां रात-दिन सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है, वहीं इसका पालन करवाने वाले खुद ही इसका उल्लंघन कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं दतिया के यातायात थाना प्रभारी होतंम सिंह बघेल की जो जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.
यातायात थाना प्रभारी ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मनाया जन्मदिन - Datia Traffic Police Station Incharge News
दतिया के यातायात थाना प्रभारी अपने सहकर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंस का जमकर मखोल उड़ाते हुए दिखाई दिए. थाना प्रभारी अपना जन्मदिन मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना ही भूल गए.
![यातायात थाना प्रभारी ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मनाया जन्मदिन Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7439455-722-7439455-1591063538273.jpg)
Datia
दरअसल हेमंत सिंह ने अपने जन्म दिन के शुभ अवसर पर गले मिलकर साथ वाले पुलिसकर्मियों से बधाई ली, इस दौरान न सहकर्मी पुलिसवालों ने मास्क लगाया था और न ही थाना प्रभारी ने, अब प्रश्न यह उठता है की यह यातायात थाना प्रभारी हे तो इन पर कितने का चालान होना चाहिए. सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन करने पर इन पर कार्रवाई भी होना चाहिए जिससे अन्य अधिकारी ऐसी गलती ना दोहराएं.