दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देशानुसार प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. जहां वन विभाग ने सोनागिर से दतिया की ओर आ रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर मालिक ने वन अमले पर लाठियों से हमला करवा दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
दतिया जिले में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर मालिक ने अपने साथियों के साथ वन अमले पर लाठियों से हमला कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है.
वन विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सोनागिरी से दतिया की ओर जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने घेराबंदी कर रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर वनोपज से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जब यह कार्रवाई की जा रही थी. उसी दौरान ट्रैक्टर मालिक अरविंद यादव ने अपने साथियों के साथ वन अमले पर लाठियों से हमला कर दिया और भाग गया. जिसे पुलिस ने तलाश कर राजघाट से पकड़ लिया है, अरविंद यादव से ट्रैक्टर ट्रॉली और एक बाइक जब्त की गई है.