मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के चलते हुई टिंकू की हत्या, दतिया पुलिस ने किया खुलासा - Tinku murder

सेवड़ी डी पार पुलिस ने टिंकू त्यागी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. टिंकू त्यागी की हत्या परिवार के ही सुनील त्यागी ने कर दी, क्योंकि आरोपी सुनील त्यागी का परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध था. टिंकू ने सुनील को रोका था.

Tinku murdered due to illegal ties, Datia police revealed
अवैध संबधों के चलते हुई टिंकू की हत्या

By

Published : Mar 30, 2021, 10:58 AM IST

दतिया। जिले के सेवड़ा थाना डी पार के पुराना गांव कसेरूआ नट वाली घटिया के पास 19 मार्च को एक अज्ञात युवक की खून से लथपथ, और मुंह बुरी तरह कुचली हालत में मिला. पुलिस के शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान टिंकू त्यागी के रूप में हुई.

  • अवैध संबंध से रोका तो कर दी निर्मम हत्या

डीपार थाना पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग के रूप में नजर आ रहा था. लेकिन यह हत्या सवालों के घेरे में थी और पुलिस को चुनौती दे रही थी, मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई. पुलिस ने सुनील नाम के व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें सुनील ने टिंकू की निर्ममता से हत्या करना कबूल कर लिया.

अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस के जांच में सामने आया कि आरोपी सुनील त्यागी के, टिंकू के परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध थे. और टिंकू आरोपी सुनील को रोक-टोक कर रहा था, इसलिए उसने टिंकू को रास्ते से हटाने की साजिश रची, और सुनील त्यागी ने अपने साथियों के साथ मिलकर टिंकू त्यागी की निर्मम हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details