दतिया।जिले में चल रहे जुए के दो फड़ों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 88,000 की रकम वसूल की है.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जुए की फड़ जमी हुई है. इसी सूचना पर टीआई ने पुलिस बल के साथ वहां दबिश देने पहुंची. इस दौरान पुलिस ने 10 जुआरियों को धर दबोचा, साथ ही 42,940 की नकदी जब्त की है, वहीं दूसरी सूचना अंबेडकर नगर से मिली, वहां पर भी टीआई ने 15 जुआरियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 45,990 की नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.