मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुए की फड़ पर थाना प्रभारी ने दी दबिश, 27 जुआरी गिरफ्तार - अंबेडकर नगर

दतिया जिले में टीआई ने 27 जुआरियों को 88,000 की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

27 gamblers arrested
27 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 9:36 AM IST

दतिया।जिले में चल रहे जुए के दो फड़ों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 88,000 की रकम वसूल की है.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जुए की फड़ जमी हुई है. इसी सूचना पर टीआई ने पुलिस बल के साथ वहां दबिश देने पहुंची. इस दौरान पुलिस ने 10 जुआरियों को धर दबोचा, साथ ही 42,940 की नकदी जब्त की है, वहीं दूसरी सूचना अंबेडकर नगर से मिली, वहां पर भी टीआई ने 15 जुआरियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 45,990 की नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान 40 पेटी अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल, पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details