दतिया। लगातार जिले में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. एसी ही एक घटना को अंजाम देते हुए तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये. चोरों ने एक घर में रखे बॉक्स को निशाना बनाया. चोरी को अंजाम देने से पहले रात में रैकी की फिर अपनी गाड़ी पर घर से बॉक्स को चोरी कर रफूचक्कर हो गए. सीसीटीवी में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं जो रिक्शा में बॉक्स को चोरी कर भाग निकले. वहीं घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.
चोरी करते तीन चोर सीसीटीवी में कैद, पुलिस तलाश में जुटी - datia
दतिया जिले में चोरी वारदात को अंजाम देते हुए तीन चोरों का एक वीडियो सामने आया है. चोरी करते समय घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी.