दतिया। जिले से लगातार दो हादसे सामने आए हैं. पहला हादसा लांच इंदरगढ़ सेनपुरा की पुलिया के पास का है, जहां ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं दूसरा मामले में करंट लगने से लाइन मैन की मौत हो गई.
पहला हादसा
इंदरगढ़ कस्बे के लांच इंदरगढ़ सेनपुरा की पुलिया के पास ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे का शिकार हुए मां और बेटे की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी लगते ही इंदरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को तत्काल इलाज के लिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
दरअसल घायल धर्मेंद्र जाटव की इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं उमा देवी की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी. इसके अलावा दो अन्य बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर शहर रेफर कर दिया गया था. फिलहाल इंदरगढ़ पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त किया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
दूसरा हादसा
भांडेर अनुभाग में लाइन मैन की करंट लगने से मौत हो गई. लाइन मैन जीतेन्द्र राजपूत सालोन बी पंडोखर पॉवर हाउस पर कार्यरत था, जो कि अपनी ड्यूटी के दौरान तालगांव गांव में 11 केवी लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक लाइट आ जाने के चलते वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर पहुंची भांडेर एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी हरी सिंह धाकड़ ने भांडेर अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टर डीएस सुमन द्वारा लाइन मैन को मृत घोषित कर दिया गया था.