मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में तेज आंधी और बारिश ने बरपाया कहर, तीन लोगों की मौत

दतिया जिले में अचानक से आई तेज आंधी और बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जिसके चलते अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

Strong thunderstorm and rain wreaked havoc in Datia
दतिया में तेज आंधी और बारिश ने बरपाया कहर

By

Published : May 29, 2020, 4:41 PM IST

दतिया। जिले मेंअचानक से आई तेज आंधी और बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जिसके चलते अलग-अलग जगहों पर तीन लोगो की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तूफान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जिलेभर में तूफान के द्वारा मचाई गई तबाही नजर आ रही है.

दतिया में तेज आंधी और बारिश ने बरपाया कहर

भांडेर क्षेत्र के वरचोली गांव में तेज आधी के दौरान एक दर्जन पेड़ गिरे. जिसके चलते खेत पर खड़े दो लोग पेड़ के नीचे दब गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स वीरेंद्र बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाण्डेर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे दतिया रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

चीनी गांव के एक कच्चे घर में गिरा बरगद का पेड़

वहीं थरेट थाना क्षेत्र के चीना गांव में शाम के समय जोरदार आंधी आने के कारण एक विशाल बरगद का पेड़ टूटकर कच्चे घर पर गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि बरगद का पेड़ तालाब के किनारे लगा था. बरगद के पेड़ की जड़ें कमजोर होने से पेड़ जल्दी गिर गया और काशीराम की मौत हो गई.

गनीमत ये थी कि जब पेड़ गिरा तो उसकी पत्नी गांव में ही बने दूसरे घर में थी. जिससे उसकी जान बच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी काटने वाली मशीन और जेसीबी के माध्यम से पेड़ को हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details