दतिया। जिले की पुलिस तीन अलग अलग मामलों में कार्रवाई की है. पहले मामले में उनाव पुलिस ने एक आोरपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर आदतन बाइक चोर है, जिसके ठिकाने का पता लगाया गया और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया, पकड़े गए आरोपी प्रदीप कुशवाह को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी के पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की है.
पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप, आधी रात घर में घुसी थी पुलिस - उनाव थाना क्षेत्र
आधी रात को घर में शराब के नशे में धुत होकर पुलिस आई थी और परिवारवालों के साथ बदसलूकी की और गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गई, जबकि एक भी महिला पुलिस अधिकारी या आरक्षक मौजूद नहीं थी.
वहीं दिनारा रोड पर तेज रफ्तार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा धुवया गांव के पास हुआ, जहां सवारियों से भरा वाहन पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही जिगना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
वहीं कोतवाली क्षेत्र के चूनगर फाटक के पास एक 18 वर्षीय युवती पुलिस को देख घबरा कर छत से गिर गई. इस घटना में लड़की का पैर फैक्चर हो गया, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लड़की की मां ने बताया कि उसके बेटे को झूठी शिकायत में फंसाया गया था, जोकि छोटे बाजार निवासी धर्मेन्द्र सेन द्वारा की गई थी. पुलिस इसी शिकायत पर आधी रात को घर में शराब के नशे में धुत होकर पुलिसवाले आए थे और परिवारवालों के साथ बदसलूकी की और गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गए, जबकि एक भी महिला पुलिस अधिकारी या आरक्षक मौजूद नहीं थी.