दतिया।जिले की चिरुला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या के आरोप में फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एत महिला को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, मामले में फरियादी रोशनी राजपूत निवासी फुलरा गांव द्वारा बताया गया कि उसके पति जयपाल राजपूत अपने खेत पर खड़े बबूल के पेड़ को कटवाने खेत गए थे. जिसमें इंदल राजपूत, शिवम राजपूत और उषा राजपूत ने पेड़ को काटने पर विरोध किया. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई की तीनों से जयपाल राजपूत की मारपीट होने लगी. जिसके बाद जयपाल राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर चोट आने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पति की मृत्यु के बाद फरियादी रोशनी राजपूत ने अपराध दर्ज कराया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. हालांकि की घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम बनाई. रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी इंदर राजपूत, शिवम राजपूत और उषा राजपूत को गिरफ्तार किया गया.
दो दिन पहले मिले शव की पहचान, हिस्ट्रीशीटर बदमाश था मृतक तुषार, दोस्तों पर हत्या करने का शक
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरूला गिरीश शर्मा, सहायक उनि मनोज बाथम, आरक्षक राहुल गुर्जर, आरक्षक गुरबचन, आरक्षक विनोद, आरक्षक हरेंद्र, आरक्षक भारत, आरक्षक अमन गंधर्व, आरक्षक अनिल बाजपेई, महिला आरक्षक रोशनी, आरक्षक कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही.