दतिया।ढिमरपुरा में पुरानी रंजिश के चलते घर के गेट के सामने बाइक खड़ी करने पर विवाद हो गया. गोली चलने पर एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने मौके पर पुलिस पहुंची जहां से घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया.
पहले से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक जयंती का विवाद गांव के जनवेद केवट से चला रहा था. किसी रिश्तेदार ने एक बाइक रात करीब 8 बजे जनवेद के घर के बाहर खड़ी कर दी. बाइक को देखकर घर के लोगों ने उससे गाली-गलौच करने लगे और विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इसी दौरान जयंती का भतीजा उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचा, लेकिन इन सब लोगों ने उसके भतीजे को भी मारना पीटना शुरू कर दिया. वहीं ऋषि पाल बघेल ने उसके भतीजे और जनवेद केवट ने उस पर भी एक गोली चलाई, जो फूल सिंह के कमर में और मेरे पैर में लगी.