दतिया। कोरोना वायरस का असर देश के प्रसिद्ध मंदिर पीतांबरा पीठ और विजय काली मंदिर सहित कई बड़े मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है. नवरात्रि के मौके पर पीतांबरा पीठ में दूर-दूर से लोग आते थे. हर तरफ मेले जैसा माहौल होता था. लेकिन इस बार कोरोना के चलते लोग मंदिर की दहलीज तक भी नहीं पहुंचे और मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
देश के प्रसिद्ध मंदिर दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में भी पसरा सन्नाटा - people
देश के प्रसिद्ध मंदिर दतिया के पीतांबरा पीठ और विजय काली मंदिर सहित कई बड़े मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है. नवरात्रि के मौके पर पितांबरा पीठ में दूर-दूर से लोग आते थे. लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
दरअसल, दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर में नवरात्रि के वक्त माता के दरबार में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर पीतांबरा पीठ मंदिर के पट बंद हैं. साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों पर भी रोक लगा दी गई हैं.
पीतांबरा पीठ मंदिर के पुजारी पंडित विनोद शर्मा का कहना है कि आज से 100 वर्ष पहले भी दतिया में ऐसी ही महामारी का प्रकोप आया था, उस वक्त भी लोग जागरूक नहीं थे. इस वजह से हजारों लोगों की जान चली गई थी. लेकिन आज लोग जागरूक हैं. इस वजह से कोरोना को रोका जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर के पट बंद करने का उद्देश्य किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है. बल्कि लोगों के जीवन और बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना है. वहीं इस संकट की घड़ी में प्रशांत दागी जैसे कई समाजसेवी लोगों को भोजन बनाकर वितरित कर रहे हैं.