दतिया। जिले के सेवड़ा अनुभाग के इंदरगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 9 बड़ी मातन मंदिर के पास, चंद्रप्रकाश उर्फ मिंटू की अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. जिससे मृतक का चेहरा बुरी तरह खराब हो गया. वहीं जैसे ही अगले दिन लोग गुजरे तो उन्होंने खून से लथपथ लाश देखी और पुलिस को सूचना दी.
अज्ञात बदमाशों ने युवक की पत्थर से कुचलकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - वार्ड नंबर 9 बड़ी मातन मंदिर
इंदरगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 9 बड़ी मातन मंदिर के पास युवक का शव पत्थर से कुचला हुआ मिला है. अज्ञात बदमाशों ने युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से मामले की जांच में जुटी गई, वहीं पुलिस का कहना है कि देखने से हत्या का मामला नजर आ रहा है. किसी पुरानी आपसी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस निर्मम तरीके से हुई हत्या के कारण पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है और लोगों में डर का माहौल है.