मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या का मामला, हत्यारों को मृत्युदंड की मांग - gajiyabad

दतिया जिले में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में स्थानीय पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है, साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

The case of the murder of journalist Vikram Joshi
राष्ट्रपति के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकार

By

Published : Jul 23, 2020, 2:08 PM IST

दतिया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है. इसी को लेकर जन उत्थान पत्रकार संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मृत्युदंड की मांग की है.


दरअसल बीते दिनों उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर आरोपियों को मृत्यु दंड देने की मांग करते हुए जन उत्थान पत्रकार संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसपी अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पत्रकारों ने संपूर्ण देश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों को मृत्युदंड देने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने की मांग की है.


ज्ञापन देने वालों में जन उत्थान पत्रकार संघ के संरक्षक संजय तिवारी, किशन पाठक, संजय दांतरे, संभागीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल दांगी, संभागीय संगठन मंत्री विनोद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष सेन, जिला संयोजक रोशन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गण विशाल त्रिपाठी, सुरेन्द्र झा, दतिया ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान सिंह दांगी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अरुण मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी मधुर व्यास, सह सचिव संजीव दूर्वार, जिला प्रवक्ता दिनेश रजक, जिला महासचिव शेखर श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अभिनाश खरे, जगत शर्मा, भानु शर्मा, रामजी राय, प्रशांत श्रीवास्तव, अनवर खान सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details