दतिया। बड़ोनी थाना पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से भागे हुए शातिर गांजा तस्कर आरोपी को पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भागे हुये बदमाश को करयावटी के जंगल से गिरफ्तार किया है.
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के अभियान तहत दतिया पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए दतिया में भी माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके परिपेक्ष्य में दतिया की बड़ोनी पुलिस को बड़ी मात्रा में गांजा की खेप के साथ तीन तस्करो के गिरफ्त में आने बड़ी सराहनीय कार्रावाई की गई थी.
दतिया की बड़ोनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 9 दिसम्बर की रात चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. जिस पर रात के समय सफेद रंग की होण्डासिटी कार को रोककर चेक किया गया तो उसमें सवार तीन गांजा तस्कर को अवैध रूप से 69 किलो ग्राम गांजा की खेप के साथ हिरासत में लिया गया था. आरोपियों की कार एवं अवैध गांजा को जब्त किया गया था.
जिसके बाद दतिया पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुए तीन गांजा तस्कर बदमाशों का प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पुलिस द्वारा खुलासा किया जाना था और इसकी संपूर्ण तैयारियां जिला पुलिस कंट्रोल रूम में कर ली गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर शातिर बदमाश ने अपनी चालाकी दिखाते हुए बड़ोनी पुलिस आरक्षक को शौच का कहकर और उसे धक्का मार कर भाग गया था.