दतिया।लंबे समय से ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिले में अचानक 10 बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. बता दें पहले ही जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला डेंजर जोन में शामिल हो गया है. फिलहाल जिले में अब नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टोटल संख्या 21 हो गई है, जिनमें से 6 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं वहीं 14 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. जबकि एक की मौत हो चुकी है.
10 बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव ये भी पढ़ें-खंडवाः पत्नी समेत जिला जज पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 15 जज हुए होम क्वारंटाइन
बैंक कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद शहर के इलाकों को चिन्हित कर उन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. जिनमें राजघाट तिराहा, पीतांबरा पुरी, होलीपुरा, पवैया का बाग, रिछरा फाटक, चिरूला, नजर बाग, पकोड़िया महादेव और चाणक्य होटल के पास का इलाका शामिल है.
ये भी पढ़ें-वैश्विक महामारी कोरोना ने बदल दिया सब कुछ, शादी समारोह से लेकर लोगों की जीवनशैली में हुआ खास बदलाव
बैंक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन, अपर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला कोरोना पॉजिटिवों के घर के लोगों से जानकारी लेने में जुटा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमित किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं, उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है.