दतिया। जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें थरेट थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को पकड़ा है तो वहीं धीरपुरा थाना पुलिस लूट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा है.
हार-जीत का दांव लगाते पुलिस के हत्थे चढ़े 9 आरोपी, एक और आरोपी भी गिरफ्तार
दतिया जिले की दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से को जुआ खेलते हुए पकड़ा है.
दतिया जिले की थरेट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भुजरिया ताल के पास दिगुवा गांव में जुए के फड़ पर दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कमल किशोर, राकेश तिवारी, राम निवास कुशवाहा, मुलू, कल्लू रामप्रकाश, उत्तम कुशवाहा, अवधेश कल्लू को हार जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा है. पुलिस को मौके से नकदी और ताश की गड्डी भी मिला है.
वहीं धीरपुर थाना पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी शिवम चौबे को अवैध कट्टा सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ सीहोर थाने में भी मामला दर्ज है. जिसे न्यायालय में पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया है.