दतिया।सेवड़ा अनुभाग के इंदरगढ़ कस्बे से सटे कुठौंडा गांव में पदस्थ शिक्षक राजू खान को कलेक्टर संजय कुमार सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने और राजस्व विभाग के अजय कुशवाह पटवारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के चलते निलंबित कर दिया. साथ ही निलंबन अवधि में शिक्षक को सेवड़ा अनुभाग अटैच किया गया.
कार्य में लापरवाही बरतने के चलते शिक्षक निलंबित - SDM Anurag Ningwal
शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक को कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया.
![कार्य में लापरवाही बरतने के चलते शिक्षक निलंबित Collector Sanjay Kumar Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11934494-587-11934494-1622208207313.jpg)
कलेक्टर संजय कुमार सिंह
शिक्षक राजू खान निलंबित
दरअसल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजू खान ने पटवारी कुशवाह से अभद्रता की थी, जिस पर कुशवाहा द्वारा एसडीएम अनुराग निंगवाल को लिखित शिकायत दी गई थी. एसडीएम ने शिक्षक की लापरवाही का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा दिया. इस पर कलेक्टर संजय कुमार ने शिक्षक राजू खान को निलंबित कर दिया.