दतिया। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर सुंदरकांड की चौपाइयों मंगल भवन अमंगल हारी की धुन से गूंज उठा. दरअसल अयोध्या नगरी में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए पूरे प्रदेश में मंगलवार को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया. जिस पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को कांग्रेस कार्यालयों में श्री राम उत्सव का आयोजन कर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ कर श्रीराम धुन छेड़ने के लिए सोमवार को वीसी में निर्देशित किया था.
दतिया कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड इसी तारतम्य में मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 11 बजे पण्डित गोपाल शरण गुबरेले के मार्गदर्शन में सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने भगवान श्रीराम के चित्र का अक्षत, रोली, कुमकुम से पूजन कर धार्मिक रीति रिवाज व स्नातन हिन्दू परंपरानुसार विधिविधान से सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रारंभ कराया.
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि 'श्रीराम जन्म भूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो यह देश के करोड़ों हिंदुओं की आकांक्षा थी. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने रामजन्म भूमि के ताले खुलवाकर वहां नियमित पूजा अर्चना शुरू कराई थी तथा श्रीराम मंदिर निर्माण कराया था. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कार्य शुरू होना हम सब हिंदुओं के लिए गौरव का क्षण है, जिसे रामधुन, सुदरकाण्ड के माध्यम से हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रकट करते हुए हर्षित व गौरवान्वित हैं.' जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य एवं आदर्श हैं.
सुंदरकांड पाठ की संगीतमय प्रस्तुति श्रीरामलला सरकार भजन मंडली दतिया के लोक कलाकार सन्तोष श्रीवास्तव गायक, रामेंद्र सिंह परमार ढोलक, संचित भैया श्रीवास्तव, कृष्णकांत श्रीवास्तव झींका पर संगत दी. सुंदरकांड पाठ एवं श्रीराम उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सन्तोष लिटोरिया, श्रीराम शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंजाब सिंह यादव, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मोहर सिंह कौरव, केपी यादव, जिला प्रवक्ता जितेंद्र पठारी, श्रीराम सेन पार्षद, कप्तान सिंह यादव, दीपेंद्र पुरोहित शहर ब्लॉक अध्यक्ष, विक्रम सिंह बिक्कू दांगी, महेंद्र प्रजापति जनपद सदस्य, रामलाल कुशवाह, अलीम खान, राजेश प्रताप सिंह तूफान, दयाराम झष्या, जगदम्बा प्रसाद, जग्गा अहिरवार आदि सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम के चित्र का पूजन कर पुष्प अर्पित किए तथा धार्मिक आयोजन में भागीदारी की है.