दतिया। सहकारिता समिति के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ग्यारहवें दिन कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया.
- ग्यारहवें दिन हड़ताल जारी
दतिया। सहकारिता समिति के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ग्यारहवें दिन कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया.
बता दें कि सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल से कई काम प्रभावित हो रहे हैं लेकिन सहकारिता समिति कर्मचारियों की मांग है कि सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, उन्हें भी शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन-भत्ते और अन्य लाभ दिए जाएं.
सहकारिता समिति कर्मचारियों को भी प्रदेश में शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, समिति कर्मचारियों द्वारा गांगोटिया हनुमान मंदिर सीता सागर पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो लगातार जारी है जिसको लेकर सभी का कहना है जरूरत पड़ने पर भोपाल में जाकर प्रदर्शन करेंगे और समूहिक सभी लोग इस्तीफा देंगे.