मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता समिति के कर्मचारियों की सातवें दिन भी हड़ताल जारी

सहकारिता समिति के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, आज आंदोलनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सीएम के लिए सद्बुद्धि मांगी और विरोध किया.

Co-operative committee employees strike
सहकारिता समिति के कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Feb 14, 2021, 11:53 AM IST

दतिया। सहकारिता समिति के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ग्यारहवें दिन कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया.

  • ग्यारहवें दिन हड़ताल जारी

बता दें कि सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल से कई काम प्रभावित हो रहे हैं लेकिन सहकारिता समिति कर्मचारियों की मांग है कि सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, उन्हें भी शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन-भत्ते और अन्य लाभ दिए जाएं.

  • सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी

सहकारिता समिति कर्मचारियों को भी प्रदेश में शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, समिति कर्मचारियों द्वारा गांगोटिया हनुमान मंदिर सीता सागर पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो लगातार जारी है जिसको लेकर सभी का कहना है जरूरत पड़ने पर भोपाल में जाकर प्रदर्शन करेंगे और समूहिक सभी लोग इस्तीफा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details