दतिया। जिले भर में कोरोना से बचाव के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है, जिसके पालन के लिए पुलिस और प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है. वहीं पुलिस बिना कारण घर से निकलने वालों को समझाइश दे रही है की, लोग घर में ही रहें और प्रशासन का सहयोग करें, लेकिन इतने के बाद भी अगर लोग नहीं मान रहे हैं, तो दतिया पुलिस अपने डंडे का भी इस्तेमाल कर रही है.
लॉकडाउन का हो रहा सख्ती से पालन, समझाने के बाद डंडे भी चला रही पुलिस - दतिया न्यूज
दतिया में लोग सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझ कर लॉकडाउन तोड़ने पर आमादा हैं, जिनसे पुलिस निपट रही है.
लॉकडाउन का हो रहा सख्ती से पाल
पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. शुक्रवार को ही पुलिस ने अनावश्यक रूप से निकल रहे लोगों को मुर्गा बनाया और उठक- बैठक लगवाई, जिसके बाद हिदायत दे कर छोड़ दिया गया.
Last Updated : Apr 10, 2020, 3:42 PM IST