दतिया।अवैध रेत खनन का परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ चिरूला थाना प्रभारी ने कार्रवाई की और जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर रास्ता बंद करा दिया. दरअसल, ग्रामीणों ने पुल के पास अवैध रेत निकालने की शिकायत पर चिरूला थाना प्रभारी से की थी. जिसके बाद नवागत थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची, और जेसीबी मशीन से गड्ढे खोद कर अवैध रेत का खनन कर परिवहन कर रहे वाहनों का रास्ता बंद करा दिया.
अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, परिवहन कर रहे वाहनों का रास्ता कराया बंद - Ban on illegal sand transport
अवैध रेत खनन का परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ चिरूला थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए रास्ता बंद करा दिया है.
![अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, परिवहन कर रहे वाहनों का रास्ता कराया बंद Action against illegal sand mining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9547921-1018-9547921-1605419887946.jpg)
अवैध रेत खनन के खिलाफ एक्शन
जानकारी के मुताबिक, दर्शल चिरुला क्षेत्र के तहत निकली नदी और उसके ऊपर स्थित पुल से भारी मात्रा में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था. इसके अलावा अंगूरी बैराज से निकली पाइप लाइन के नीचे से भी रेत निकाली जा रही थी. इसके चलते पुल के पिलर के आसपास से रेत निकालने के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका पैदा हो रही थी. जिसके चलते ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नवागत चिरूला थाना प्रभारी उपेन्द्र पाराशर ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे खुदवाकर रास्ता बंद करा दिया.