दतिया।कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जनता कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें जनता ने सहयोग किया था. उसके बाद बहुत लोग लापरवाह हो गए. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के कई शहरों को लॉकडाउन किया गया है.
दतिया में लॉक डाउन का लोगों ने किया उल्लंघन, SP ने लोगों को दी समझाइश - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर
कोरोना वायरस को लेकर दतिया में लॉकडाउन किया गया था. इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खुली रखी, जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सड़क पर आकर लोगों को समझाया और सख्त लहजे में निर्देशों को पालन करने को कहा.
दतिया में लॉकडाउन बेअसर
शहर में भी कलेक्टर ने जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया था. परंतु इसके बावजूद शहरवासी लापरवाह थे, जिसके चलते स्वयं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को सड़क पर आकर लोगो को समझना पड़ा. एसपी ने शहर के नागरिकों से सख्त लहजे में कहा कि कोरोना को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन कर हमारा सहयोग करें. इस दौरान वे किला चौक, बड़ा बाजार, टाउन हॉल, गुलजार शाह चौराहा और सब्जी मंडी में जाकर लोगों को समझाइश दिए.