दतिया। दतिया में एसपी अमन सिंह राठौर ने अचानक जिले के थानों का निरीक्षण किया और थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए. दरअसल जिले में लॉकडाउन के दौरान लूट, मारपीट और रंगदारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जहां हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई में बरती गई लापरवाही को लेकर 11 थाना प्रभारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी.
एसपी ने किया थानों का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश - दतिया में बढ़ी लूट की घटनाएं
दतिया में लॉकडाउन के दौरान लगातार हो रही लूट और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने जिले के थानों का निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने थाना भवन, माल खाना, हवालात, अभिलेख का रखरखाव का निरीक्षण किया और थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए. एसपी ने बदमाश और गुंडों की चेकिंग उनके निवास पर जाकर करने के साथ ही वर्तमान में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं पिछले साल की अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक कार्रवाई करने और लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक वाहन और संदिग्धों की चेंकिंग करने के लिए निर्देशित किया है. इस दौरान एसडीओपी सेवड़ा आरएस राठौर, इंदरगढ़ टीआई राजू रजक, उपनिरीक्षक सुधीर हीनारिया रीडर टू पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.