दतिया। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देश में दूसरी बार लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी जरूरी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं, वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट सामने आ गया है, जिसको देखते हुए दतिया जिले के समाजसेवी सुखसिंह गौतम के साथ अन्य समाजसेवियों ने बेसहारों को दो जून की रोटी का इंतजाम करने का बीड़ा उठाया है.
गरीबों की भूख मिटा रहे समाजसेवी, 19 दिनों से करा रहे भोजन
दतिया के समाजसेवी सुख सिंह गौतम और उनकी टीम शहर के गरीब मजदूरों और जरुरतमंदों के भोजन का इंतजाम करा रहे हैं.
समाजसेवी करा रहे भूखों को भोजन
समाजसेवी सुखसिंह गौतम हर दिन सुबह-शाम का भोजन और नाश्ता तैयार कर गरीब और जरूरतमन्द लोगों को सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए बांटते हैं. सुख सिंह गौतम के साथ उनकी टीम सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक और शाम को शहर में गरीब और जरुरतमंद लोगों को खाना बांटते हैं.