दतिया। जिले में रोजी रोटी कमाने के लिए अन्य क्षेत्रों से आए मजदूर लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं, इसके साथ ही लॉकडाउन में फंसने से मजदूरों को खाने-पीने में भी काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए इंदरगढ़ कस्बे में समाजसेवियों ने मजदूरों के लिए शीतला माता मंदिर पर भंडारा शुरू करा दिया है.
लॉकडाउन के चलते मजदूरों का सहारा बने समाजसेवी, कराया गया भंडारा - दतिया न्यूज
पूरे भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए समाजसेवी बन रहे सहारा.
मजदूरों का सहारा बने समाजसेवी
वही इस कोरोना महामारी के संकट में एक तरफ जहां पुलिस गरीब बेसहारा लोगों की मदद कर रही है तो मानवता के इस कार्य को समाजसेवी भी अहम भूमिका निभाकर गरीब मजदूरों का सहारा बने हुए हैं. जहां इंदरगढ़ से निकलने वाले मजदूरों की मदद कर उनको राहत दी जा रही है और साथ ही लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद और नगर के सहयोग से भंडारे की व्यवस्था भी की गई है.
Last Updated : Mar 29, 2020, 1:02 PM IST