दतिया।पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर किये गये हमले के विरोध में भारत के सिख समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है. इसी आक्रोश के चलते दतिया में सिख समुदाय के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान पीएम इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला दहन किया.
सिख समुदाय ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी - protest against attack on gurdwara in Pakistan in Datia
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में दतिया में रविवार को सिख समुदाय और अन्य धर्मों के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हमले का विरोध
इस हमले के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी करते हुए राजगढ़ चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ननकाना साहिब की घटना के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.