दतिया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के दौरे पर कई सौगातें देना नहीं भूले. मंत्री ने मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन किए और प्रदेशवासियों के लिए सुख की कामना की. इस दौरान मंत्री ने तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बता दें कि मध्यप्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा और उनके विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए जिले में 'सम्मान अभियान' चलाया जा रहा है.
महिला सम्मान जागरुकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत - Signature campaign
दतिया जिले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा "सम्मान अभियान" की शुरुआत हुई. इसके अंर्तगत महिला सम्मान को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी पॉइंट की शुरुआत हुई.
महिला सम्मान जागरुकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने "सम्मान अभियान" के अंर्तगत महिला सम्मान को बढ़ाने के लिए समाज में जागरूकता हेतु "हस्ताक्षर अभियान" एवं सेल्फी पॉइंट की शुरुआत की. जहां उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं से मुलाकात कर उनसे बात की. साथ ही उन्होंने सुरक्षा मुहिम को लेकर उनके मन की बात जानी.